बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने इंडो नेपाल बॉर्डर सुइया पहुँचकर क्षेत्रों के सीमावर्ती गाँवों के आसपास जाकर निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया तथा निरन्तर निगरानी रखने हेतु सुरक्षा बलों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने सीमा स्तम्भों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाजार में भ्रमण कर जायजा भी लिया।तदोपरान्त जिलाधिकारी ने ताल बाघोडा गांव में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को भी सुना। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि यदि गांवों में किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या है तो उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से यदि कोई भी व्यक्ति वंचित है और वह पात्रता की श्रेणी में है, किन्तु उनको सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे पात्र लोगों को पात्रता के आधार पर लाभ दिलाया जाएगा, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं से उन्हें जोड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप के आस पास क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराये। उन्होंने ये भी कहा सभी लोग आपस मे सोहार्दपूर्ण रहकर अपना सहयोग प्रादान करे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उप कमांडेंट निरूपेश कुमार, उप कमांडेंट सोनू कुमार 62वीं वाहिनी एस एस बी सहित अन्य संम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal