इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवारों को रौद दिया जिसमे एक किशोर की मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल भेजवाया है।जानकारी के अनुसार पड़ोसी देश नेपाल के बहादुर पुरवा निवासी 30 वर्षीय इखलाक पुत्र अब्दुल कादिर अपनी माँ शाकरुन पत्नी अब्दुल कादिर और दो छोटे भाई अल्ताफ और हफीज के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भारत के श्रावस्ती मे सोनवा थाना क्षेत्र के चंदर्खा बुजुर्ग गाँव रिश्तेदारी मे जा रहे थे। तभी रास्ते मे हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बदला से चंद दूरी पर एशिया हॉस्पिटल के सामने पहुँचते ही बाइक को तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर बदला पुलिस चौकी प्रभारी हमराहीयों के साथ पहुँचे और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर ले जाकर भर्ती कराया। जहाँ पर डॉक्टरों ने 12 वर्षीय किशोर हफीज को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि तीनो घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी हुई है।यह सभी लोग पड़ोसी देश नेपाल के बहादुर पुरवा से चलकर श्रावस्ती मे चंदर्खा बुजुर्ग गाँव मे शाकिर के घर जा रहे थे. ख़बर लिखें जाने तक पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे मे ले लिया है।