भिनगा स्थित एम.ए. कैरियर एकेडमी में वार्षिक वृक्षारोपण दिवस का आयोजननितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में भिनगा स्थित एम.ए. कैरियर एकेडमी में वार्षिक वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित वातावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा और अपने आस-पास के वातावरण को हरियाली से भरने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वार्ष्णेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव और खेल शिक्षक आशीष कुमार के द्वारा किया गया। वहीं मुख्य अतिथियों का विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद, दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अहमद नजम ने अपने उद्घाटन भाषण में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वृक्ष हमें न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पौधरोपण की विधि सिखाई गई और उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे एक पौधे को सही तरीके से लगाकर उसका ध्यान रखा जाता है। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इन पौधों में फलदार, छायादार, और औषधीय पौधे शामिल थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य फराह दीबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पौधों की देखभाल करें और उन्हें बड़े होते हुए देखें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। वहीं उप प्रधानाचार्य श्याम दीक्षित ने कहा कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा अनुभव था, जिससे वे न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूक हुए, बल्कि उन्होंने धरती को हरियाली से भरने की जिम्मेदारी भी ली। शिक्षक सिदरा खातून, नाजिया नाज, हेमंत शर्मा, एस.डी. यादव, कनकलता मिश्रा, फौजिया, और निसार ने भी कार्यक्रम में बच्चों के साथ पौधे लगाए और उन्हें इसके महत्व को समझाया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अहमद नजम, निदेशक डॉ. फुरकान अहमद, प्रधानाचार्य फराह दीबा, उप प्रधानाचार्य श्याम दीक्षित, और अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।