नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा। श्रावस्ती। जनपद में पायोनियर बीज कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि उदयराज शुक्ला एवं अंकित कुमार द्वारा किसान अशोक कुमार निवासी लक्ष्मणपुर गंगापुर ब्लॉक जमुनहा के खेत में फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय प्रतिनिधि उदयराज शुक्ला ने पायोनियर कंपनी के धान 27 पी 37 की 10 बालियां और अन्य कंपनी के धान की 10 बालियां ली और वजन कराया, जिसमें पायोनियर 27 पी 37 धान की 7 बालियां एवं अन्य कंपनी के धान की 10 बालियों के बराबर निकली। फिर उन्होंने 25 वर्ग मीटर में पायोनियर और 25 वर्ग मीटर में अन्य कंपनी के धान की कटाई करवाई और फिर वजन करवाया, जिसमें पायोनियर धान में 25 वर्ग मीटर में 19 किलो और अन्य धान के 25 वर्ग मीटर में 14 किलो का वजन आया । क्षेत्रीय प्रतिनिधि उदयराज शुक्ला ने बताया कि पायोनियर धान 27पी 37 का उत्पादन 1 एकड़ में 30 कुंटल और अन्य धान का उत्पादन 1 एकड़ में 25 कुंटल आया है। पायोनियर धान 1 एकड़ में 5 कुंटल से अधिक उत्पादन हुआ,अन्य धान की अपेक्षा पायनियर से किसान को एक एकड़ से 5 कुंतल अधिक उपज प्राप्त हुआ। जिससे किसान अशोक कुमार को लगभग 9500 रुपए का मुनाफा हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद किसान संदीप कुमार, सतीश कुमार, बाबू राम, आनंद कुमार के साथ दर्जनों किसानों ने माना की पायोनियर बीज कंपनी के 27 पी 37 धान का उत्पादन अन्य धानों से अधिक है। उनके साथ में आए हुए पायोनियर बीज कंपनी के जिला प्रतिनिधि रामनाथ तिवारी ने आने वाली रबी फसल के बारे में चर्चा किया। उन्होंने सरसों के बारे में बताया कि पायोनियर कंपनी की सरसों 45 एस 46 का उत्पादन सबसे ज्यादा है ,किसान भाइयों आपलोग 45एस46 सरसों की बुवाई करें और ज्यादा पैदावार लें। आप सभी लोग खेती संबंधी जानकारी के लिए पायोनियर बीज कंपनी के टोल फ्री नंबर 18001039799 पर मिसकॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal