जान से मारने की नियत से बम फेकने वाली 03 अभियुक्ता गिरफ्तार

उपरोक्त मामले में 12 आरोपी जा चुके हैं सलाखों के पीछे

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र अंतर्गत जान से मारने की नीयत से बम फेंक कर हमला करने व मारपीट करने के आरोप में तीन महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मई 2024 को मेहीलाल पासवान पुत्र स्वंग हरदीन निवासी पुरेडाल थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज को सूचना दिया कि मै अपना दिवाल बनाकर उस पर सिमेन्ट की चादर डाल कर परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे की विपक्षीगण रामकरन आदि मोटरसाकिल व बोलेरो से 20-25 की संख्या में अपने अपने हाथ में हथियार, हाकी, डण्डा व हाथ गोला बम लेकर मेरे घर पर हमला कर दिया। दिवाल व सीमेन्ट की चादर व घर में रखा सारा समान तोड़ दिये। गाली गुप्ता देते हुए जान मारने के नियत से घर पर बम फेक दिया जिससे काफी चोटे आयी है। उक्त सूचना पर पुलिस ने संतोष पासवान सहित 04 नामजद व 20-25 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में पूर्व में 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा 03 और वांछित अभियुक्ताओं शान्ती पासवान, कोयल उर्फ ज्ञानमाल पासवान व सुनीता पासवान को ढाकिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।