मझवार (माझी) समाज के लोगों की दीपावली बना और भी खास

महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या । मझवार मांझी समाज के लोगों की दीपावली बना सबसे खास क्योंकि इस समुदाय के बीच पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ।जिनको देखकर मझवार अनुसूचित जाति समुदाय के लोग काफी खुश व उत्साहित हुए । जहां पर मझवार मांझी समिति के पदाधिकारीगण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत व शुक्रिया अदा किया कि इतना व्यस्त होने के बाद भी मझवार समाज को कभी भूलते नहीं क्योंकि माननीय योगी जी का मझवार मांझी समाज के लोगों से पुराना लगाव रहा है।बताते चलें कि इससे पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी मझवार मांझी समाज के बीच जाकर इस समाज की एक गरीब महिला श्रीमती मीरा मांझी के घर जाकर चाय पीकर इस समाज की गरिमा को बढ़ा चुके हैं। उस दौरान भी माननीय योगी जी ने इस वंचित समाज के बीच जाकर उनके दुःख दर्द और पीड़ा को सुना था। आज पूरा मझवार मांझी समाज माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का तहे दिल से आभार व्यक्त कर रहा है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या के मीरापुर बुलंदी में 31/10/24 को दीपावली के दिन सुबह पहुंच कर मझवार समाज के लोगों के बीच में महिलाओं और बच्चों को दीपावली की मिठाई और फल का वितरण किया। इससे पूरा समुदाय ख़ुशी से फूले नहीं समां रहा है। और मुख्यमंत्री जी ने दीपावली के पर्व पर अयोध्या वासियों को दी बधाई।