नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे मामूली कहासुनी के बाद कुछ दबँगो ने एक युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी।जिससे युवक की हालत गंभीर हो गयी।फिलहाल पुलिस कार्यवाही मे जुट गयी है।जानकारी के अनुसार थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के मिर्ज़ापुर चौराहे पर आवश्यक कार्य से आये सलारू गाँव के निवासी 40 वर्षीय किस्मत अली पुत्र नन्हू की देशी शराब दुकान के पास देवरा निवासी महेश खान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। तभी महेश और उसके साथ मौजूद उसका बेटा अंगद और साथी कुलदीप एवं मंशाराम ने मिलकर किस्मत अली की जबरदस्त पिटाई शुरू कर दी। यह तांडव देख शोर मच गया तभी चंद कदम दूर चौराहे पर उपस्थित पुलिसकर्मी आनन फानन मे मौके पर पहुँचे और किसी तरह दबँगो से छुड़ाकर पीड़ित युवक की जान बचाई। इस घटना से पीड़ित युवक की हालत गंभीर हो गयी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गयी है. और कार्यवाही मे जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोगो की माने तो मिर्ज़ापुर चौराहे से चंद कदम पर ही यह देशी शराब की दुकान स्थित है यहाँ सुबह से लेकर शाम तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। ज़ब पीड़ित युवक दबँगो के कहर का शिकार हुआ तो लोगो ने समझा कि कोई नशेड़ी किसी से भीड़ गया होगा लेकिन कुछ देर तक दबँगो का तांडव चला तो आसपास के लोगो के होश उड़ गए। वहीं सूत्रो की माने तो पीड़ित युवक को पीटने वाले महेश खान की पुलिस से अच्छी खासी पकड़ होने के चलते पीड़ित को इंसाफ मिलना मुश्किल लग रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal