स्वास्थ्य टीम ने टीबी से बचाव को लेकर लोगो को किया जागरूक

इसरार अहमद बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के विकास खंड सिरसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचायत रानियापुर में स्वास्थ्य टीम ने जनजातीय समुदाय के लोगों को टीबी के प्रति जागरुक कर टीबी के लक्षण और बचाव की विस्तार से जानकारी दी।जानकारी के अनुसार रानियापुर गाँव मे स्वास्थ्य टीम की ओर से लोगो को टीबी से बचाव को लेकर आयोजित जागरूकता कैंम्प मे उपस्थित एसटीएस शाहिद खान ने बताया कि लगातार दो हफ्ते खांसी होना, बलगम के साथ खून आना, वजन कम होना, शाम के वक्त अधिक पसीना आना आदि लक्षण टीबी के हैं। इस तरह की परेशानी होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में जाएं और जांच करवाएं। जांच में अगर टीबी की पुष्टि हो जाती है तो तत्काल इलाज करवाएं। टीबी के इलाज की व्यवस्था सरकार की तरफ से मुफ्त में होता है। साथ टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार लेने के लिए 500 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि भी मिलती है। वही वहीं सीएचओ प्रीति वर्मा ने कहा कि टीबी की बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। एक टीबी का मरीज साल में 10 से अधिक लोगों को संक्रमित कर सकता है और फिर आगे वह कई और लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, इसलिए लक्षण दिखे तो तत्काल इलाज कराएं। एक के जरिए कई लोगों में इसका प्रसार हो सकता है। अगर एक मरीज 10 लोगों को संक्रमित कर सकता है,तो फिर वह भी कई और लोगों को संक्रमित कर देगा। इसलिए हल्का सा लक्षण दिखे तो तत्काल जांच कराएं और जांच में पुष्टि हो जाती है तो इलाज कराएं। इस मौके पर टीबीसी संतोष कुमार राणा एनम सोनी देवी आशा कुशमा, आंगनबाड़ी अखिलेश कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।