बिना टिकट यात्रा करते 39 यात्री पकड़े गए

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा परिक्षेत्र के डीसीआई विनोद शुक्ला के निर्देशन में मनकापुर से अयोध्या व रामघाट हाल्ट के मध्य विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमे गाड़ी संख्या 14214, 14231, 05425, 05426 की सघन जांच की गई, जांच के दौरान कुल 39 यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनसे रुपए 11455 अर्थदंड वसूल कर रेल राजस्व में जमा किया गया।मौके पर मनकापुर के टीसी राकेश गुप्ता, सर्वेश तिवारी व विशाल वर्मा तथा आरपीएफ मनकापुर के राजेश यादव व रवि शंकर शुक्ला उपस्थित रहे।