नगर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा

हत्याभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल 01 गड़ासा बरामद

गोण्डा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दत्तनगर विशेन में कल शाम को एक व्यक्ति का शव खेत में मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो मृतक की पहचान इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र हीरा सिंह नि० ग्राम दत्तनगर विशेन थाना को० नगर गोण्डा के रूप में हुई। परिजनों द्वारा बताया गया कि इंद्रभान 11 मार्च 2025 से गायब था। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतक के पिता हीरा सिंह के लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस एसओजी व सर्विलांस सहित कुल 04 टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना की सूचना के मात्र 24 घंटों के भीतर 03 आरोपी हत्याभियुक्तों मनोज कुमार कोरी, संजय कुमार कोरी व अक्षय कोरी को महादेवा ओवरब्रीज के नीचे से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 गड़ासा बरामद किया गया। साक्ष्य व आलाकत्ल गड़ासा बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई। गिरफ्तार हत्याअभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू सिंह से दोस्ती थी और साथ रहकर पेंटिग आदि का कार्य करते थे तथा एक दूसरे के घर आना जाना था। उसी दौरान मृतक का प्रेम-प्रसंग अभियुक्तों के बहन से चलने लगा जिसकी जानकारी अभियुक्तों को हो गयी। मृतक इन्द्रभान अभियुक्तों के सामने ही फोन पर बाते किया करता था और शादी करने का दबाव बना रहा था। काफी समझाने के पश्चात् भी बात न मानने पर अभियुक्तों द्वारा क्षुब्ध होकर मृतक इंद्रभान को जान से मारने की योजना बनाई तथा अभियुक्तगण एक राय होकर मृतक के साथ शराब पीने के बाद नशे की हालत में योजनाबद्ध तरीके से पास में रखे गड़ासा से गले पर वार करके हत्या कर शव को पास के गेहूँ के खेत में छिपाकर मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार करने में संतोष कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, उ0नि0 रजनीश द्विवेदी, उ0नि0 उदित कुमार वर्मा, का0 दीपक सिंह, का0 अनिल यादव, का0 शशांक द्विवेदी मौके पर मौजूद रहे।