गोंडा। सदैव की भाँति इस वर्ष भी डॉक्टर अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन हुआ। रोज़ा इफ़्तार के बाद क़ारिल इलियास मुशाइदी ने मगरिब की नमाज़ अदा करायी। नमाज़ के बाद रोज़ेदारों की सेहत और तन्दुरस्ती व ख़ुशहाली के साथ ही हमारे शहर ज़िला प्रदेश तथा देश की ख़ुशहाली और तरक़्क़ी की दुआयें की, साथ ही एक और नेक रहने की दुआयें माँगी। इस कार्यक्रम में शहर गोंडा और एतराफ़ के रोज़ेदारो ने बड़ी तादाद में शिरकत की, जिसमे डॉक्टर खलिक अहमद व डॉक्टर फ़ारूक़ सग़ीर, चाँद खां एडवोकेट, रिज़वान एडवोकेट, मुहम्मद नाईम एडवोकेट, मौलाना मुक़ीम कारी फारूक रज़ा, मौलाना मुहम्मद नईम, अलहाज मोहम्मद नदीम सिद्दीक़ी, रहमान ख़ान (सभासद), दानिश ख़ान व मुहम्मद आमिर अंसारी (पूर्व सभासद), हाजी गजनी प्रधान, सूफ़ियान जावेद, इंजीनियर अशर सिद्दीक़ी, शारिक़ अहमर, अफ़सर हुसैन, हाजी सिराजुद्दीन ख़ान, अफ़सर हसन, मुहम्मद अनीस, मंज़ूर इलाही, अब्बास अली, मुहम्मद क़लीम सहित बड़ी तदार में लोगो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक क़सीम सिद्दीक़ी आये हुए रोज़दारों का स्वागत किया और शुक्रिया अदा किया।
