बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत जिला अस्पताल, नगर पालिका परिषद, वर्मा तिराहा में सड़क किनारे पान मसाला, गुटखा की दुकानों पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पान मसाला, गुटखा की दुकान में इलेक्ट्रानिक सिगरेट, जिन तम्बाकू उत्पादों में डिब्बे के दोनो तरफ तंबाकू चेतावनी की साइनेज नही पाई गई, सामग्री को जब्त करवाते हुए तंबाकू नियंत्रण सेक्शन–5 के तहत रु0 200 का जुर्माना किया तथा साथ ही दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुनः इस प्रकार की सामग्री की बिक्री करते हुए पाए गए तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि खुला सिगरेट न बेचे पैकेट में ही बेंचे, पान मसाला के साथ तंबाकू बेचना पूर्णतया प्रतिबंधित है। जिन तम्बाकू उत्पादों के डिब्बे में एक तरफ ही तंबाकू चेतावनी का साईनेज हो, के उत्पाद को रोकने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश संबंधितो को दिए। उन्होंने अधिकारियो एवं पुलिस बल को निर्देशित किया कि निरन्तर प्रवर्तन की कार्यवाही करते रहे, ताकि तंबाकू की अवैध रूप से बिक्री न होने पाए। तंबाकू बिक्री सार्वजनिक स्थलों पर पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal