महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ एवं यूनिसेफ के सहयोग से बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें जीवन कौशल विकास शिक्षा से जोड़ने के लिए मीना मंच कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रगति के पंख माड्यूल एवं सेल्फएस्टीम आधारित गतिविधियों का आयोजन बालिकाओं के मध्य कराया जा रहा है। मिल्कीपुर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदखनपुर ,करमदंडा &चिरौली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मीना मंच परियोजना से यूनिसेफ टीम जोनल समन्वयक इंजी. मो. नादिर शाह द्वारा बालिकाओं को सशक्त एवं जागरूक बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच आधा पुल कॉमिक्स पर रोल प्ले कराकर बालिकाओं के व्यक्तित्व में निखार लाया जा रहा है। सेल्फ एस्टीम कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में अपनी सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति सजगता बढी है। कार्यक्रम में मीना मंच यहां की बालिकाओं की अभिव्यक्ति एवं सक्रियता से काफी प्रभावशाली बन रहा है। विद्यालय स्तर पर सोशल एक्टिविटी के तहत प्रगति के पंख & आधा फुल पर रोल प्ले से बच्चों को संदेश देने के लिए काफी प्रभावशाली साबित हुआ है। इस अवसर पर पू .माध्यमिक विद्यालय करमदंडा मिल्कीपुर की (प्रा.आ.)कमलेश कुमारी, वंदना,,छाया, वकार (स.अ.) &पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदखनपुर के(प्र.अ.)श्रीरघुनाथ,मनोरमा,पवन ,यूपीएस चिरौली में दया शंकर (प्र.अ.),रेखा व कस्तूरबा गांधी से खुशबू सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीना मंच सुगमकर्ता एवं सभी अध्यापकों के द्वारा किया गया।
