बदलता स्वरूप गोण्डा। आज ऑल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन गोंडा की एक बैठक गांधी पार्क में आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता मुनव्वर की देखरेख में संपन्न हुई। इस बैठक में मोहल्ला पटेल नगर घोसियाना, बड़गांव घोसियाना, कबूरगाह घोसियाना, पुलिस लाइन घोसियाना, मकार्थी गंज, साहेबगंज, जेल रोड, गायत्री पुरम के लोग बैठक में शामिल हुए। सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर समाज में फैली बुराई को दूर करने पर प्रकाश डाला। बैठक में घोसी समाज के चौधरी का चुनाव, मंडल मुख्यालय पर घोसी भवन का निर्माण हो, जिसका मौजूद लोगों ने समर्थन किया। बैठक में मुख्य रूप से घोसी मुनव्वर अली, खुर्शीद आलम घोसी, सिंपू घोसी, साहिल घोसी, भाईजान घोसी, सद्दाम घोसी, बन्ने घोसी, इरफान घोसी, मेराज घोसी, इसराइल घोसी, वजीरुल घोसी, कालिया घोसी, चुनउ घोसी, वाजिद घोसी, फारुख घोसी, इलियास घोसी, कलीम घोसी, शाहिद घोसी, रिजवान घोसी, मोहम्मद इसराइल, रईस अहमद अली, अजमत अली, सलाम सहारा, मोहम्मद अनवर, समीर मस्तान, इलियास, मेराज अहमद राजू, रईस अहमद, सहित तमाम घोसी समाज के लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal