श्रावस्ती व बहराइच की धरती पर विनोरा ने मचाया धमाल

नितिश कुमार तिवारी:बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के बहराइच जिले में सुमइयामाल के शेहरान होटल में विनोरा संस्था के निदेशक कुमार हेमचन्द्रा और रोहित कुमार शर्मा तथा कम्पनी के नेशनल प्रमोटर कौशल किशोर और अल्का का विनोरा के गोल्ड डायरेक्टर दिलीप वर्मा, राम निवास वर्मा, अनूप पटेल एवं समस्त इण्डिया विनिंग टीम के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं कम्पनी के निदेशक कुमार हेमचन्द्रा ने बताया कि विनोरा से जुड़कर अपने खर्चों से बचत के साथ-साथ चर्चे से भी इनकम करने का सुनहरा अवसर है,वहीं उन्होंने यह भी बताया कि देश के सभी नागरिकों को स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाना और इस डिजिटल युग में मोबाइल के जरिये घर-घर रोजगार पहुंचाकर भारत का नवनिर्माण करना विनोरा का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद कम्पनी के निदेशक रोहित कुमार शर्मा ने बताया कि विनोरा एक सर्विस और ई-कामर्स बेस डायरेक्ट सेलिंग प्लेटफार्म है जो कि डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन (जनवरी 2022) को पूर्णतया फालो करते हुये देश में नम्बर 1 बनने की ओर अग्रसर है। जिसके द्वारा विनोरा पे एप्प से देश के सभी नागरिक फ्री में रजिस्ट्रेशन करके सभी प्रकार की सर्विस का उपयोग करके घर बैठे कैशबैक और रेफर करते हुये अनलिमिटेंड पैसिव इनकम भी कमा सकते है। हजारों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत कौशल किशोर ने मात्र 18 महीने में विनोरा में प्लेटिनम रैंक के साथ-साथ कम्पनी का प्रथम नेशनल प्रमोटर बनकर अपने जीवन को बदलने का काम किया है। वहीं महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत अल्का ने भी वर्क फ्राम होम कार्य करते हुये कम समय में विनोरा में गोल्ड रैंक के साथ-साथ प्रथम महिला नेशनल प्रमोटर बनी जो कि एक महिला होने के नाते देश के समस्त महिलाओं के लिये महिला शसक्तिकरण का सन्देश देने का काम किया है। वहीं श्रावस्ती जिले से दिलीप वर्मा, राम निवास वर्मा और अनूप पटेल ने भी मात्र 7 महीने में विनोरा में गोल्ड रैंक हासिल किया और सभी बेरोजगार युवाओं को सन्देश दिया कि आप भी विनोरा से जुड़कर अपने खर्चों से बचत के साथ-साथ चर्चे से भी इनकम करके विनोरा को अपने रोजगार का जरिया बना सकते है।