नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने रक्तदान महादान का संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रांतियां हैं कि रक्तदान करने से उन्हें कमजोरी आएगी, वह मेहनत का काम नहीं कर पाएंगे, परन्तु ऐसा नहीं होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को तय समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए, इससे उनके अन्दर नया खून बन सकेगा और वे पुण्य भी कमा सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रामगोपाल वर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal