एडवोकेट मोहम्मद असलम बने किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव

नितिश कुमार तिवारीश्रावस्ती। एआईसीसी महासचिव अविनाश पांडेय एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की मंशा के अनुरूप एडवोकेट मोहम्मद असलम को किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव से पदोन्नित कर प्रदेश महासचिव बनाया गया है। इस पदोन्नति के साथ ही अब एडवोकेट असलम से उम्मीद की जा रही है कि वह अपने नए प्रभार के तहत जिले में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एडवोकेट मोहम्मद असलम को प्रदेश महासचिव के रूप में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसमें जनपद के जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कमेटी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना शामिल है। इसके अलावा, उनसे यह भी अपेक्षा की जा रही है कि वह किसान कांग्रेस की जिला, तहसील, ब्लॉक, न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक कमेटियों का गठन करें। इस प्रक्रिया के माध्यम से वह कांग्रेस संगठन को निचले स्तर तक और अधिक मजबूती देने में सहायक होंगे। अपने नए पद के तहत एडवोकेट मोहम्मद असलम का मुख्य उद्देश्य होगा कि वह संगठन के भीतर विभिन्न स्तरों पर समन्वय को बढ़ावा दें और पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाएं। उनके इस प्रयास से कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे पार्टी को आगामी चुनावों में भी फायदा मिल सकता है। एडवोकेट असलम की पदोन्नति पर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न स्तरों पर खुशी की लहर है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके नए पद पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि एडवोकेट असलम का संगठन में अच्छा अनुभव है और वह पार्टी को निचले स्तर पर मजबूत करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।