बदलता स्वरूप फतेहपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्ना लोधी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया, जिसमें देश में राजनैतिक पार्टियों द्वारा तरह-तरह के मुद्दे उठाये जा रहे है लेकिन जाति आधारित जनगणना एवं संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी को लेकर किसी भी प्रकार के मुद्दे नहीं उठाएं जा रहे है। जिसके लिए हम देश के 32 राज्यों में उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में चरणबद्ध तरीके से निम्नलिखित आन्दोलन करके मांग करते हैं कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना करायी जाय एवं संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रो मे ओबीसी को हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाय तथा एससी, एसटी का भी बढ़ी हुई संख्या के अनुपात में भी आरक्षण बढ़ाया जाय, ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होने के बाद अब 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा समाप्त हो गयी है। इसलिए जब तक जाति आधारित जनगणना नहीं होती तब तक मण्डल कमीशन के आंकड़े के मुताबिक ओबीसी को 52 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाय, ओबीसी से असंवैधानिक क्रीमीलेयर हटाया जाय तथा एससी पर क्रीमीलेयर लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लिया जाय, केन्द्र सरकार द्वारा ओबीसी के विकास के लिए बजट न देने एवं एससी, एसटी के विकास के लिए भी पर्याप्त बजट न देने के विरोध में, बिहार में जाति आधारित गणना के बाद ओबीसी, एससी, एसटी के बढ़ाये आरक्षण पर हाइकोर्ट की रोक को सुप्रीम कोर्ट ने भी जारी रखा है। इसलिए बिहार आरक्षण को संविधान की नौवी अनुसूची में डाला जाय, कई राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण भी लागू नहीं है इसलिए सभी राज्यों में तत्काल मण्डल कमीशन में बलायी गयी ओबीसी की संख्या के आधार पर उसी अनुपात में आरक्षण लागू किया जाय, रिजर्वेशन इम्पलीमेंटेशन ऐक्ट बनाया जाय जिससे एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के साथ हो रही धोखाधड़ी को रोका जा सके, निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू किया जाय, एमएसपी गारणटी कानून बनाया जाय। यह भी बताया गया कि ज्ञापन देना आंदोलन का पहला चरण है। आगामी द्वितीय चरण 30 अगस्त राष्ट्रव्यापी धरना तृतीय चरण 15 अक्टूबर दिल्ली जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन चौथा चरण 30 अक्टूबर 2024 भारत बंद के रूप में होगा। इस अवसर पर लक्ष्मण आनंद लोधी सनी बाबू सज्जन सिंह लोधी एडवोकेट चंद्र प्रकाश यादव संतोष कुमार साबिर नौशाद अली उपेंद्र कुमार एडवोकेट चंद्रमणि भास्कर एडवोकेट राम विशाल राम प्रसाद कामता प्रसाद वासुदेव एडवोकेट राजेंद्र सिंह बृजेंद्र सिंह अजीत सिंह अवधेश कुमार यादव पुष्पेंद्र सिंह यादव एडवोकेट श्री राम प्रजापति राजेश दिवाकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
