सेमरी चौराहे पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अहम पहल

नितिश कुमार तिवारी:बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के विकासखंड हरिहरपुररानी क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी चौराहे पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति लिमिटेड (बी पैक्स) के द्वारा आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम की शुरुआत पवनेश शुक्ल द्वारा फीता काटकर किया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में प्रेमचंद प्रजापति, जिला सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक और निरंजन प्रकाश, अपर जिला सहकारी अधिकारी, विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो महंगी दवाओं के कारण उपचार से वंचित रह जाते थे। जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की पहल को सराहा और कहा कि इस केंद्र के माध्यम से न केवल लोगों को सस्ती दवाइयां मिलेंगी, बल्कि इससे उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। वहीं लोगों को जन औषधि केंद्र के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई।