मानक के विपरीत मिले पर पदार्थ को डीसीआई द्वारा किया गया सीज

बदलता स्वरूप गोण्डा। रेलवे स्टेशन गोंडा में आज भारी मात्रा में मानक के विपरीत पेय पदार्थ बरामद कर सीज किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 22922 के जनरल कोच संख्या 184376-C से मानक के विपरीत मिली सामग्री 100 बोतल जीरा क्लाउड, 20 बोतल मैंगो ड्रिंक, 348 बोतल पानी को मंडल वाणिज्य निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला द्वारा जब्त किया गया। उक्त जप्त सामग्री को एलपीओ कार्यालय में जमा करवाया गया।