*बदलता स्वरूप गोण्डा। वादी अकबर अली पुत्र जुमई निवासी रायपुर मजरा बैसनपुरवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना कटराबाजार पर सूचना दी गई कि विपक्षीगण एक राय होकर आबादी की जमीनी विवाद को लेकर लाठी डण्डा,फरसा, बांका व सरिया के साथ घर पर चढ़ आये और गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर जान से मारने की नियत उसके परिवारजनों को मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज नामजद मैनूद्दीन उर्फ खलील पुत्र स्व0 मो0 शरीफ निवासी ग्राम बैसनपुरवा मौजा रायपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को बैसनपुरवा जाने वाली कच्ची मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
