नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ

बदलता स्वरूप गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के समस्त शिक्षको, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह ने अपने उदबोधन में कहा नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे मनुष्य की सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक क्षति होती है इसलिए इससे दूर रहें। शपथ के दौरान छात्राओं ने भी नशामुक्ति पर अपने विचार रखे।