बदलता स्वरूप गोंडा। जिला चिकित्सालय के सामने डिवाइडर पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर मेडिकल स्टोर के संचालक पवन मिश्रा के संयोजन में बुधवार को भाजपा नेता रमाशंकर मिश्रा व अनुपम प्रकाश मिश्र तथा मेडिकल स्टोर के संचालकों द्वारा 21 पौधों की रोपाई की गई। जिसमें सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि लोगों को आगे आकर पौधे की रोपाई करना चाहिए, जिससे दूषित वातावरण दूर किया जा सके, जिला उपाध्यक्ष अनुपम प्रकाश मिश्र ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन पद्धति का हिस्सा हैं, इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। पौधों की सुरक्षा के लिए मेडिकल स्टोर संचालक पवन मिश्रा ने बताया कि 21 पौधों की रोपाई की गई है जिसमें व्यक्तिगत प्रयास से ट्री गार्ड बनवाया गया है और प्रत्येक मेडिकल स्टोर संचालकों ने एक-एक पौधे की जिम्मेदारी ली है, पौधरोपण के दौरान अमन मेडिकल स्टोर के संचालक अमन मिश्रा, कुलदीप सिंह, पिंटू सिंह, नितिन सिंह, मनोज कैशवार, लालजी जायसवाल, विष्णु मोदी, आशुतोष मिश्रा, पिंकू मिश्रा, महेंद्र तिवारी, शिवशंकर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
