बदलता स्वरूप गोण्डा। अजय कुमार पुत्र शेर बहादुर निवासी रूकमंगदपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौड़िया पर सूचना दिए कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, की घर के अंदर से आवाज हुई और आंख खुली तो देखा उसके गाँव का रवि घर में घुसकर चोरी कर रहा था, जिसे मौके पर पकड़ लिया। श किन्तु अचानक वह मौका पाकर भाग गया। चोर द्वारा पैन्ट की जेब से 500 रूपये व आधार कार्ड चोरी कर के ले गया है। तहरीर के आधार पर रवि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आज थाना कौड़िया पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम रूकमंगदपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को पैडीबरा रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आधार कार्ड व चोरी का 410 रूपये बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal