डीएम साहिबा के नेतृत्व में राखी पर्व मना कर, हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बदलता स्वरूप फतेहपुर। सेठ. एम. आर. जयपुरिया स्कूल के बच्चों द्वारा डीएम साहिबा सी इंदुमती के नेतृत्व में गांधी पार्क में राखी पर्व मनाते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम साहिबा ने कहा कि धरती हमारी माता है। हम सभी को कूड़ा कचरा हर जगह फेंक कर इसे गंदा करते हैं हम सभी को अपनी धरती मां को गंदा नहीं करना है। जब हमारी धरती स्वच्छ व साफ हरी भरी होगी तभी हमारा जीवन बचेगा। पृथ्वी है तो जीवन है पृथ्वी नहीं तो जीवन नहीं। विद्यालय प्रबंधक रंजना मैम ने बच्चों को वृक्षों के महत्व से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने देश को आजादी दिलाने के लिए कुर्बानी देने वाले देश प्रेमियों को याद किया और देश प्रेम से संबंधित गीत गाए। उनके गीतों को सुनकर श्रोता का भावुक हो गए।तदुपरांत डीएम साहिबा अन्य अधिकारियों व बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पहले से आरोपित वृक्षों पर राखी बांधकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम में डीएम साहिबा सी. इंदुमती, एसडीएम प्रदीप कुमार रमन, एसडीएम श्वेता सिंह, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, एस.डी.ओ. पवन कुमार मीणा, एसडीएम धीरेंद्र कुमार यादव, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक सीजो वर्गीस, उप प्रधानाध्यापक शबनम मोईन, विद्यालय समन्वयक प्रीति सिंह, सुप्रिया सिंह, अखिलेश कुमार दीक्षित वह अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।