एस.एस.बी ने साइबर सुरक्षा को लेकर केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों को किया जागरूक

नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। 62 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमाण्डेन्ट रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन एवं उप कमाण्डेन्ट सोनू कुमार की अध्यक्षता में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारें में जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय साइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान उप कमाण्डेन्ट सोनू कुमार के द्वारा छात्रों को साइबर अपराध, डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर हमलों के प्रकार, उनके संकेत, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की साथ ही छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट प्रयोग की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया और साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की। सशस्त्र सीमा बल भिनगा की यह पहल छात्रों के समग्र विकास और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल छात्रों को साइबर खतरों से बचाने में मदद करती हैं, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित तरीके से संचालित होने के लिए भी तैयार करती हैं। इस कार्यशाला के दौरान निरीक्षक अनीत कुमार राठौर,सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार व अन्य जवान और केन्द्रीय विद्यालय के अध्यापक एस.पी मिश्रा के साथ छात्र मौजूद रहे।