जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। सरकार के मंशानुसार जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विकास भवन के निकट स्थित डी.पी.आर.सी हाल में आज ही के दिन हुए देश के बंटवारे की स्मृति में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी,विधायक प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्कूली बच्चों एवं आम जनमानस के द्वारा अवलोकन किया गया। तत्पश्चात् विभाजन विभीषिका के दौरान अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने देश के विभाजन पर आधारित फिल्म का भी अवलोकन किया तथा स्कूली बच्चों के साथ हाथ में तिरंगा लहराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला समन्वयक हरिगेन्द्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण व कर्मचारीगण, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal