*एसपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के 30 अधि0, कर्मचारीगण, 03 अभियोजन अधिकारियों, 06 सम्भ्रान्ति व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*

गोण्डा। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से उत्कृष्ट कार्य करने वाले उ0नि0 रामजी सिंह यादव, उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह, मु0आ0 श्याम बली यादव, आरक्षी चालक पारसनाथ यादव, महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवायें उ0प्र0 के प्रशंसा चिन्ह से उत्कृष्ट कार्य करने वाले लीडिंग फायरमैन त्रिलोकीनाथ व गृह मंत्रालय भारत सरकार के अतिउत्कृष्ट सेवा पदक मु0आ0आरमोरर देवानन्द को प्रदान कर सम्मानित किया गया। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम प्रधान सुशील कुमार जायसवाल कस्बा वजीरगंज, ग्राम प्रधान रंजना सिंह चेंगेरी थाना उमरीबेगमगंज, ग्राम प्रधान उमापति त्रिपाठी सर्वागपुर थाना कटराबाजार को अपने अपने क्षेत्र में यथोचित स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरो का अधिष्ठापन कराने व अकील अहमद उर्फ लाला पूरेशिवा बख्तावर थाना को0 नगर, स्वतंत्र प्रकाश सिंह उर्फ शिवम को पुलिस लाइन गोण्डा में समय समय पर होने वाले आयोजनों के दौरान सक्रिय भूमिका निभाते हुए आयोजनों के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी रामबली, सहायक अभियोजन अधिकारी पवन कुमार पाण्डेय को तीन नये कानूनों के सम्बन्ध में प्रवक्ता विधि विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण देने व विशेष लोक अभियोजक अनुपम शुक्ला एनडीपीएस कोर्ट, गोण्डा को प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा दिलाने में अमूल्य योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह, म0का0 भारती सिंह, म0का0 दीप्ति आनन्द थाना वजीरगंज द्वारा सड़क दुर्घटना के दौरान तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चिकित्सीय सुबिधा उपलब्ध कराने, उ0नि0 संजीव सिंह को अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था एंव यातायात व्यवस्था बनाये रखने, उ0नि0 प्रशान्त कुमार पाण्डेय, मु0आ0 फईमुद्दीन व का0 राहुल कुमार को लूट के मुकदमों में सम्पत्ति बरामद कराने, मु0आ0 सुमित शर्मा, का0 हरिओम टंण्डन, का0 राजेन्द्र कुमार को साइबर ठगी के शिकार पीड़ितो को 22 लाख रूपये की धनराशी वापस कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने, मलूक अहमद थाना कोतवाली नगर, का0 विजय कुमार, फायर मैन आकाश यादव, फायर मैन मिथलेश यादव को आयुक्त कार्यलय के पास पानी टंकी पर चढ़ी युवती को अपनी सूझबूझ से सकुशल नीचे उतारने, का0 सजल नयन व का0 मोहन मुरारी शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित भ्रामक खबरों का तत्काल खण्डन कराने, मु0आ0 पंकज सिंह एस0ओ0जी0, का0 रवि प्रताप यादव, का0 अंशुमान पाण्डेय सर्विलास सेल को लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करने, मु0आ0अनिल कुमार, मु0आ0पी0टी0आई ज्ञान प्रकाश सिंह, मु0आ0 चालक मनोज मालवीय, आ0चालक मनोज यादव, आ0चालक हरिशरण यादव, का0 मुकेश भाष्कर, का0 मुकेश भारती को अपने कर्तव्यों का निष्ठा, मेहनत एवं उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से निर्वहन करने हेतु प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।