*दहेज मृत्यु का आरोपी गिरफ्तार

*गोण्डा। थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बहन को उसके पति व पति के भाभी द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार कर शव को तालाब में फेक दिए है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 262/2024 धारा 80, 85, 238 बीएनएस व 3/4 डी०पी० एक्ट बनाम सुरेंद्र सोनकर के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना क्षेत्राधिकारी तरबगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए अभियुक्त सुरेंद्र सोनकर को आज नवाबगंज से मनकापुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर पार्वती पूर्व माध्यमिक से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।