बदलता स्वरूप गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से गली नगर व मोहल्ले में आम नागरिकों तक तिरंगा झंडा पहुंचा कर तिरंगा दिवस मना रहा है और 15 अगस्त को हर्षोल्लास से महापर्व मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के वार्ड अध्यक्ष अनूप जायसवाल, गोपाल जायसवाल, उमेश श्रीवास्तव, माता प्रसाद, बसंत लाल, पवन उर्फ ओबामा, रंजीत बाबा जुगनू जायसवाल, रेशमा माली समेत दर्जनों लोगों ने मोहल्ला साहबगंज व महारानीगंज मोहल्ला वासियों को घर-घर जाकर तिरंगा वितरण किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal