स्वतंत्रता दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर

गोण्डा। 78वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ख्वाजा गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन संस्था के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर लगाकर उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें नगर के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उज्मा राशिद के शौहर व प्रतिनिधि डॉक्टर राशिद इकबाल, सपा नेता हाजी जकी, खुर्शीद आलम, कलीम नेता, सभासद प्रतिनिधि इसराईल सहित तमाम सम्मानित लोगों ने उपस्थित दर्ज कराई। संस्था के लोगों ने रक्तदान हेतु लोगों को जागरुक कर आहवान किया। लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।