गोण्डा। आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त ने मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में ससम्मान राष्ट्रध्वज फहराया। सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।मण्डलायुक्त ने कहा है कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है।प्रधानमंत्री जी ने अमृत काल में ‘पंचप्रण’ के माध्यम से देशवासियों से विकसित भारत, गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति, अपनी विरासत के प्रति गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्यों के पालन का आह्वान किया है। विकसित भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम सब प्रधानमंत्री के ‘पंचप्रण‘ के संकल्प को अंगीकार करते हुए कार्य करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal