विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन कर किया पौधरोपण
बदलता स्वरूप गोण्डा। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जे.पी.एस राठौर एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर जिला पंचायत प्रांगण में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लगाये विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान उन्होंने सभी स्टालों पर विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया जाय।सभागार में कार्यक्रम के दौरान लघु फिल्म की प्रस्तुति की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभागार में नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षिकों ने सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत गाकर मंत्री का स्वागत किया।सभागार में मंत्री द्वारा जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के विभिन्न मास्टर ट्रेनरों को एवं जनपद के मशहूर कवि विद्रोही जी को सम्मानित किया। जिला पंचायत प्रांगण में जनपद में कराये गये विकास कार्यों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अरगा ब्रांड के तैयार किये गये प्रोडक्ट का स्टाल, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, डूडा विभाग, प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री आवास योजना से संबंधित स्टाल, जलजीवन मिशन योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, बाढ़ आपदा राहत विभाग, राजस्व विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, मनरेगा विभाग, पर्यटन विभाग आदि विभागों का मंत्री द्वारा अवलोकन किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में मंत्री एवं सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह ने एनसीसी कार्यालय से 77 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली तिरंगा साइकिल रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया। मंत्री ने अपने संबोधन में जिला पंचायत सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की आजादी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी उन महापुरुषों को याद करें, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान तक दे दी। आज हम सभी उनको याद करें, उनका नमन करें, जिनकी वजह से हमारा देश आजाद हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने संबोधन में जनपद के विकास उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आजादी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोग उन वीर शहीदों को याद करें, उनका नमन करें। वहीं जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के दौरान कैंप कार्यालय पर कार्यरत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आये हुए मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, राजीव मोहन सक्सेना, विश्वामित्र, पुनेन्द्र मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, जिला होमगार्ड कामान्डेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
