पत्रकारिता की गिरती स्तर पर होगी विचार गोष्ठी
गोण्डा। समाचार पत्र के 15 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में इस बार राष्ट्रीय हिंदी दैनिक बदलता स्वरूप के स्थापना दिवस के अवसर पर समाज में उत्कृष्ट सेवा करने वाले सामाजिक संस्थाओं, वरिष्ठ पत्रकारों, चिकित्सा एवं शिक्षा क्षेत्र तथा सरकारी सेवा में कार्यरत द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किए जाने एवं देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाली पत्रकारिता के गिरते स्तर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त विचार समाचार संपादक एवं रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैठक के उपरांत व्यक्त की गई। 15 अगस्त 2024 को होटल राजगंगा में स्थित समाचार पत्र के कार्यालय पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर झंडारोहण कर, 29 अगस्त को आयोजित हिंदी दैनिक बदलता स्वरूप के 15 वें स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक की गई। जिसमें जनपद फतेहपुर, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, एवं गोंडा से पधारे पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग करने की संस्तुति प्रदान की। इस अवसर पर पत्रकार अतुल कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, पंकज सिंन्हा, जावेद अहमद, अमित मिश्रा, राजेश कुमार यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अकबाल हुसैन, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, नोमान अजीज, रमन श्रीवास्तव, अता मोहम्मद देवेन्द्र गुप्ता, प्रताप नरायन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अन्त में आए सभी पत्रकारों का प्रधान संपादक पवन जायसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।