तीसरे नेत्र के लिए पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया

बदलता स्वरूप गोण्डा। वजीरगंज में सबसे अधिक कैमरा लगवाने वाले ग्राम प्रधान सुशील जयसवाल को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में मेरे द्वारा कई जगहों पर कैमरे लगाए गए और जिले में सबसे अधिक कैमरा लगवाने का श्रेय भी प्राप्त किया। श्री जायसवाल ने कहा कि क्राइम करने वाले व्यक्तियों तक पुलिस को अब पहुंचने में सफलता मिल रही है। इस कार्य हेतु स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित जनता को धन्यवाद किया। मैं बहुत गौरवान्वित हूं। आगे भी मैं ऐसे कार्यों को करता रहूंगा और पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया।