आयोजित विशाल भंडारा संपन्न

अमित शरण
बदलता स्वरूप फतेहपुर। सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर में अखंड रामायण पाठ के बाद हवन पूजन संपन्न हुआ, इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने पूड़ी, सब्जी और बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया और भोलेनाथ की जयकारा लगाया। इस अवसर पर मुकुल तिवारी एवं पवन द्विवेदी उर्फ सीनू पंडित, शीलू चौहान, बिनु, बच्चा तिवारी, सूरज, विजय, राजन श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, मोनू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।