गोण्डा। चुनमुन पासी पुत्र अयोध्या प्रसाद पासी नि0 ग्राम बढईन पुरवा मौजा पकवान गांव थाना उमरीबेमगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि 13.08.2024 को मै अपनी मोटरसाईकिल के साथ बांस गांव अपनी ससुराल गया था कि रास्ते में पसका बाजार के पास चाय पीने के लिए मोटरसाईकिल खड़ी की तभी किसी अज्ञात व्यकित द्वारा उनकी मोटरसाईकिल को चोरी कर लिया गया है। सूचना पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 पवन सिंह द्वारा की जा रही थी। आज 02 आरोपी अभियुक्तों रामसेवक पुत्र बरसाती व विजय उर्फ मेघी पुत्र रामकेवल को सुकई पुरवा बन्धा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद हीरो होंडा मोटरसाईकिल, एक बोरी में 10 अदद कपड़े व 1200 रू0 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। कडाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोगो ने अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर यह मोटरसाईकिल दिनांक 13.08.2024 को पसका बाजार से चुरायी थी तथा 10-11 दिन पहले हमलोगो ने दुरौनी डीहा गांव में यादव के घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व कपड़े चुराये थे तथा करीब ढाई महीना पहले कस्बा परसपुर की रहने वाली एक महिला के गले से मोतियों का माला लूटा था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते है।
