जिलाधिकारी ने खजुहा अंधरपुरवा तटबन्ध पर कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत ग्राम कसियापुर में निर्मित खजुहा अन्धरपुरवा तटबन्ध पर कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि नदी तटबन्ध के समीप कटान हो रही है, कटान से बचाव हेतु अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड द्वारा सीमेंट की खाली बोरी में रोड़ा भरकर बायर क्रेन में डालकर कटर का निर्माण करवाया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कटान रोकने हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अभियन्ता को निर्देश दिया कि बांध पर गुणवन्तापूर्ण ढंग से समयान्तर्गत युद्धस्तर पर कार्य कराकर पूर्ण किया जाए। जिससे नदी द्वारा कटान को रोका जा सके। इस दौरान उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, बाढ़ कार्य खंड के सम्बन्धित अभियंता मौजूद रहे।