अमित शरणफतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरण, जल संरक्षण व नशामुक्ति अभियान चलाया गया। डॉ अनुराग द्वारा ए एस इंटर कालेज के 350 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि का वितरण किया गया।फिर डॉ अनुराग द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने, शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया गय।साथ ही जल संरक्षण हेतु वाटर बेल लगाने,सभी को पानी व्यर्थ नष्ट न करने हेतु जागरूक करने व आर ओ से निकलने वाले वेस्ट पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने इत्यादि में प्रयोग हेतु जागरूक किया गया तथा डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को नशामुक्ति अभियान के तहत तम्बाकू उत्पादों का स्वयं सेवन न करने व अन्य सभी को भी सेवन न करने हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्द्रहास सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,अशोक कुमार, जितेंद्र सिंह,नविनोद कुमार,धीरज राठौर, निधान सिंह सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal