नहीं हुई कार्यवाही तो देश भर में होगा प्रदर्शन
अमित शरणफतेहपुर। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर से वीभत्स रेप और हत्याकांड पर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, इस मामले को लेकर देश भर में डॉक्टर व समाजसेवियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं इसी मामले को लेकर एंटी करप्शन एसडीसी व एनसीसीआईबी के सदस्यों व युवा पदाधिकारी ने डॉक्टर को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी, वहीं भ्रष्टाचार निवारण संस्था के महानिदेशक अमन दीप सचान ने कहा कि देशभर में बहन बेटियों के साथ ऐसे जघन्य अपराधों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, सरकार के द्वारा मामलों को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है, हम वर्तमान सरकार से अनुरोध करते हैं कि डॉक्टर बेटी के साथ न्याय किया जाए, अन्यथा देशभर में हमारे पदाधिकारी व सदस्य धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, वहीं इस मौक़े पर अर्पित सचान, बब्लू सोनकर, अंकित पटेल, सत्यम प्रजापति, शिवानी सचान, अभिषेक पाल, शैलेश पाल आदि लोग मौजूद रहे।