एस.एस.बी द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न

नितिश कुमार तिवारी बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में शनिवार 17 अगस्त को डी कंपनी गुज्जरगुरी में कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा-निर्देशानुसार राहुल भरत माली सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम राहुल भरत माली सहायक कमांडेंट के द्वारा सभी ग्रामीणों का स्वागत किया तत्पश्चात ग्रामीणों को अपनी समस्या रखने को कहा गया जिसमें ग्रामीणों की तरफ से निम्न मांगे रखी जिसमें ग्रामीणों द्वारा सिरहनिया मोड़ से ग्राम भचकाही तक सड़क मरम्मत हेतु आग्रह किया गया, आपातकालीन स्थिति होने पर ग्रामीणो द्वारा वाहन का आग्रह किया गया,ग्रामीणों द्वारा जंगल में लाइट लगाने के लिए आग्रह किया गया,जिससे जंगली जानवरो से बचा जा सके,वहीं समस्या सुनने के बाद ग्रामीणों को उनके द्वारा की गई मांगो को पूर्ण कराने के लिए आश्वासन दिया गया। इसके बाद सशस्त्र सीमा बल गुज्जरगुरी की ओर से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें ग्रामीणों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया,आयुष्मान योजना तथा उज्जवला योजना जैसी सरकारी योजना के बारे में बताया गया। सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि होने पर सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत सूचित करने हेतु बताया गया। गांव की जनता को स्वच्छता एवं शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया। मानव तस्करी, मादक पदार्थ तथा जाली मुद्रा के बारे में संज्ञान आने पर तुरंत सूचित करने हेतु आग्रह किया गया। ग्रामीण युवा को सीएपीएफ मे भर्ती होने के लिये प्रेरित किया गया। इस बैठक में राहुल भरत माली सहायक कमांडेंट के साथ समवाय प्रभारी उप निरीक्षक ओ.राजेन सिंह, अन्य कार्मिक व भचकाही पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ईश्वरदीन चौधरी के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।