शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। आज डॉक्टर अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कसीम सिद्दीकी सदस्य राज्य प्रबंध समिति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन की बधाई आप सभी लोगों को स्वीकार हो। इस अवसर पर श्री सिद्दीकी ने समस्त शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को अपने विचार रखते हुए पुरुस्कृत किया। नुसरत साजिया, निशा सिम्मी आदि को गिफ्ट प्रदान की तथा कुंवारी आतिफा आरिफा हाशमी अनाया अली अहमद मोहम्मद इमरान मोहम्मद जैद प्रगति आदि छात्र-छात्राओं को इस अवसर को पर टिफिन गिलास ज्यामेट्री पेन आदि देकर पुरस्कृत किया। अंत में श्री सिद्दीकी ने पुनः सभी को अपनी ओर से शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। सारे छात्र छात्राओं को टाफी बिस्कुट आदि वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद कलीम ने सभी अध्यापक को उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबको शिक्षक दिवस की बधाई दी।