इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में गुरुवार 5 सितंबर को 62वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के अंकुर प्ले स्कूल में बच्चों ने शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस खास दिन पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को कलम और चॉकलेट भेंट कर उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें बच्चों ने गीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण था जब बच्चों ने अपने शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से कलम और चॉकलेट भेंट किए। यह छोटे लेकिन सारगर्भित उपहार शिक्षकों के प्रति बच्चों की गहरी कृतज्ञता और सम्मान को दर्शाते हैं। अंकुर प्ले स्कूल की शिक्षको ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और शिक्षकों की मेहनत और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे शिक्षकों को समर्पित है। वे न केवल बच्चों को शिक्षा देते हैं बल्कि उनके जीवन को प्रेरित और मार्गदर्शित भी करते हैं। हमारे बच्चों द्वारा दिए गए कलम और चॉकलेट उनके प्रति हमारी गहरी कृतज्ञता का प्रतीक हैं। इस अवसर पर एसएसबी मुख्यालय भिनगा के कमांडेंट ने भी बच्चों और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। शिक्षक दिवस पर बच्चों द्वारा किया गया यह सद्भावना का संकेत इस बात का प्रमाण है कि हम उनके योगदान को महत्व देते हैं और उनकी मेहनत को सराहते हैं। समारोह के अंत में शिक्षिका आरक्षी संचू तमांग और आरक्षी रानू सूर्यवंशी ने सभी बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की और शिक्षक दिवस की खुशियाँ साझा की। इस खास दिन की यादें बच्चों और शिक्षकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गईं।