कांग्रेस नेता रफीक रैनी सब्जी मंडी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गयेनोमान

अजीजबदलता स्वरूप गोण्डा। कांग्रेस नेता रफीक रैनी को उनकी सक्रियता को देखते हुए सब्जी एवं फल मंडी संगठन के व्यापारियों ने उन्हें सर्वसम्मति से गोंडा सब्जी मंडी एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना है। रफीक रैनी ने बताया कि मुझे आप लोगों द्वारा उपाध्यक्ष बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं और सब्जी मंडी के विकास के लिए और सब्जी मंडी के व्यापारियों व आढ़तियों के लिए हर वक्त हर समय मैं आपके साथ संघर्ष करता हुआ मिलूंगा। उनके मनोनयन पर ख्वाजा गरीब नवाज मेहंदी हसन राईनी, राहत अली, शहजादे, हामिद अली, उस्मान नेता, सईद नेता, ताज मोहम्मद, बबलू, कल्लू, रशीद, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद अहमद, गूठे, साजन, सिब्लु राजा आदि लोगो ने खुशी जाहिर किया।