बदलता स्वरूप गोन्डा। रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ। श्रीमद् का भागवत कथा की शुरुआत सुबह श्री राम जानकी धर्मशाला से कलश यात्रा निकाली गई, जो रानी बाजार होते हुए श्री अग्रसेन चौराहा तक गई और वही से वापसी होते हुए कथा स्थल पर पहुंच कर कलश यात्रा की समाप्ति हुई। भागवत कथा आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन केडिया परिवार पोखर मल रंग लाल द्वारा किया जा रहा है। कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत कथा, कथा वाचक भगवताचार्य चंद्र दत्त सुवेदी भी मौजूद रहे। कलश यात्रा में राधा कृष्ण की झांकी भी निकाली गई। जिसमे आस्था अग्रवाल कृष्ण और आव्या अग्रवाल राधा की भूमिका में रहीं। फिर देर शाम पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा की शुभारम्भ श्री शुक्र देव चरित्र की लीला से हुई। कथा के दौरान राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष केडिया, अंशुमान अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सचिन सिंघल, रुद्राश, दिव्यांश, शोभा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सुरिभी केडिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
