सेवा भारती ने लगाया खानपान शिविर

बदलता स्वरूप गोंडा। सेवा भारती के तत्वावधान में लखनऊ रोड स्थित पूजन टावर के सामने कजरी तीज के अवसर पर खान-पान व जलपान शिविर का आयोजन किया गया। बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए आने-जाने वाले शिव भक्तों को सेवा भारती के सदस्यों ने पूरी रात सेब, केला, बिस्किट वितरित करते हुए उन्हें रूहआफजा, नींबू का शरबत और शीतल जल पिलाया। यह जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. ओंकार पाठक ने बताया कि शिविर के आयोजन में डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश सोनी, सरदार जसपाल सिंह सलूजा, सीए पवन अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र सिंह, संजय जयसवाल, एस.एन. सिंह, रमेश प्रताप सिंह, शत्रुघ्न मिश्रा, हेमंत पाठक, शरद पाठक बबलू, श्याम नारायण पांडेय, प्रतीक पाठक, प्रत्यक्ष पाठक, प्रिंस सिंह, राहुल सिंह, अमन जयसवाल, ओमप्रकाश मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा।