एसपी के प्रयास से आइजीआरएस में जनपद को मिला प्रथम स्थान

अमित शरण बॉबी दैनिक

बदलता स्वरूप फतेहपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनता की समस्याओं तथा उनके निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के क्रम में आईजीआरएस पोर्टल का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक माह रैंकिंग जारी की जाती है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन में अगस्त माह में जारी रैंकिंग में जनपद फ़तेहपुर का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसकी खुशी में जनपद के समस्त पत्रकार बंधु एवं व्यापारियों की तरफ से पुलिस अधीक्षक को बधाई दी गई एवं जनपद में इसी तरह समस्त अधिकारियों का सहयोग रहेगा तो जनपद सभी मामले में हमेशा प्रथम स्थान पर रहेगा। फिलहाल आईजीआरएस में मिले प्रथम स्थान का श्रेय लोगों ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को दिया, क्योंकि उन्हीं के प्रयास से फतेहपुर जनपद को प्रथम स्थान मिला है।