जनकल्याण महासमिति ने कराईएड्स नियंत्रण की बैठक

अमित शरण बॉबी

दैनिक बदलता स्वरूप फतेहपुर। संस्था जन कल्याण महासमिति द्वारा इंटेंसिफाइड आईईसी कैंपेन 4 की बात के अंतर्गत एचआईवी की रोकथाम संबंधी प्रचार प्रसार हेतु ए एस इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य चंद्रहास सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक अजय सिंह चौहान के द्वारा विद्यार्थियों को 4 की बात थीम आधारित विषय एड्स व टीबी आदि के बारे में उपयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जिला चिकित्सालय के परामर्शदाता शैलेंद्र सिंह द्वारा किशोरों के स्वास्थ्य एवम पोषण की जानकारी दी गई। आईसीटीसी परामर्शदाता अतुल जायसवाल द्वारा एचआईवी से बचाव एवम जांच की जानकारी दी गई। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक द्वारा छात्रों से प्रश्नोत्री कराकर 05 बच्चो को संस्था की तरफ से पुरुस्कार दिया गया तथा उपस्थित 65 विद्यार्थियों को सम्बंधित आईईसी सामग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ आदर्श मिश्रा मूल्यांकन एवम अनुश्रवण लेखाकार, परामर्शदात्री नीतू यादव, शीलू गुप्ता, सत्यदेव, माया देवी, ओ आर डब्लू, राजेंद्र कुमार, यश शर्मा पियर एजुकेटर आदि उपस्थित रहे।