अमित शरण बाबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। हजारीलाल फाटक में श्री गणेश महोत्सव का आज विधि विधान से पूजन का कार्य पंडित गोरेलाल द्वारा किया गया। जिसमें जजमान बने ध्रुव गुप्ता पत्नी ऐश्वर्या गुप्ता ने गणेश जी की आरती की। इस अवसर पर मयंक सिंह महेश सोनी अजय सोनी पिंटू सोनी मनीष सोनी मोनू सोनी रोहन सोनी आशीष सोनी चंद्र प्रकाश गुप्ता राकेश सोनी सुजीत सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
