अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विधानसभा कमेटियों की मासिक बैटक की समीक्षा तथा समस्त फन्टल संगठनों की समीक्षा की गयी, बैठक में मतदेय स्थल जो दूर हो और यदि भवन जर्जर है, उसकी लिखित सूचना सेक्टर के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जिलाध्यक्ष के पास पहुचाई जाए, जिससे मतदेय स्थल की दूरी घटवाई जा सके। बैठक में वोटर पुनिक्षिण के कार्य में भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई एवं पार्टी द्वारा नामित बी०एल०ए० को निदेशित किया गया कि अपने काम के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करें। बैठक के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने आए हुए सभी सुझावों को समय अनुसार पूरा करके पार्टी को मजबूत करनें का आश्वसन दिया। बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी मन्जूर यार ने किया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष दलजीत निषाद, विपिन यादव, रामतीर्थ परमहंस, में शफीकुद्दीन, शीता प्रजापति, सुरिजपाल रावत, नफीशुद्दीन, शकील गोल्डी, शमीम अहमद रामकिशोर प्रजापति, डा0 अफसर अली, सुघर यादव, मनोज यादव, अनिरूद्ध यादव, बीरेन्द्र तिवारी, अखिलेश सविता, जयकरन यादव, रामबाबू यादव, आजम खान, अमित मौर्या, जगनायक सचान, अमितपाल, संदीप माली, अंकित यादव, हाजी सिराज, दिनेश सिं रमार गार्गीदीन बाजपेईं, अजब सिंह, अनवर यादव, केदार यादव, तेज यादव, नरेश उमराव, चन्द्रशेखर वेदी, जे०पी0 यादव, सुनील उमराव, शैलेन्द्र यादव, अयूब खान, विजय विधायक, शिव सिह यादव, इस्माइल वारिसी, अकील अहमद गणश वमां, बीरेन्द्र यादव कपिल यादव, प्रमोद यादव, रामगुलाम, बाबू सिंह यादव, अमिषक सिं पटेल, जमन रोहित नोी, आनन्द अवरथी, सुनील उमराव, नागेन्द्र सिं, हीरालाल साहू वसीम अहमद, कलीम खान, रोहित निषाद, रावेन्द्र निषाद, अरूण यादव, पवन द्विवेदी, अश्वनी यादव आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
